बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

0
IMG-20250414-WA0060

बिहार शरीफ (नालंदा) : माननीय नेता तेजस्वी यादव के निर्देशन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) परिवार द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर देवी सराय चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार अकेला ने कहा कि आज के दौर में सामाजिक न्याय की अवधारणा केवल आरक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें जातिगत जनगणना, आरक्षण का उपवर्गीकरण, समान प्रतिनिधित्व, और निजी क्षेत्र में आरक्षण जैसी कल्याणकारी योजनाएँ भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का सपना एक ऐसी सामाजिक-आर्थिक व्यवस्था का निर्माण करना था, जिसमें समानता और समावेशिता दोनों का समावेश हो।

उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहेब मानते थे कि केवल सामाजिक न्याय की नीतियों से वंचित वर्गों की स्थिति में स्थायी सुधार नहीं लाया जा सकता, इसके लिए समान और समावेशी आर्थिक नीतियों की भी आवश्यकता है। अगर आर्थिक संसाधनों का वितरण समान रूप से किया जाए, तो समाज में वास्तविक बदलाव संभव है।

इस अवसर पर पवन यादव (जिला महासचिव), विनोद यादव (जिला कोषाध्यक्ष), पंकज यादव (जिला युवा महासचिव), हिमांशु गुप्ता (जिला युवा मीडिया प्रभारी), कुणाल चंद्रवंशी (युवा महासचिव, नगर निगम बिहार शरीफ), रंजीत कुमार अकेला, उमेश कुमार गुप्ता, विशाल चंद्रवंशी, संजय यादव, चंद्रशेखर यादव, पप्पू यादव सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने विचार व्यक्त किए।

Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *