नालंदा के महाबोधि कॉलेज में बी.एड सत्र 2025-27 का शुभारंभ, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया उद्घाटन

0
Screenshot_20250827_095130_WhatsApp

नालंदा। महाबोधि कॉलेज, नालंदा में बी.एड सत्र 2025-27 की औपचारिक शुरुआत हुई। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार तथा नालंदा की एलएलसी रीना यादव विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसका उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया।

इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि – “आज बिहार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार ऊँचाइयों को छू रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। सरकार इस दिशा में पूरी तरह से वित्तीय संसाधन उपलब्ध करा रही है, ताकि हर वर्ग के लोगों तक शिक्षा की पहुँच सुनिश्चित हो सके। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।”

1000866578

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में शिक्षा के विकास के लिए नए स्कूल, कॉलेज, तकनीकी संस्थान लगातार स्थापित किए जा रहे हैं। उच्च शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं लागू की जा रही हैं।

सांसद कौशलेंद्र कुमार और एलएलसी रीना यादव ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि शिक्षा ही सामाजिक व आर्थिक विकास का आधार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!