अजीमाबाद एक्सप्रेस को नई शुरुआत का गौरव, राजगीर से अहमदाबाद के लिए हरी झंडी

राजगीर (नालंदा) : राजगीर रेलवे स्टेशन से आज अहमदाबाद के लिए चलने वाली अजीमाबाद एक्सप्रेस को ऐतिहासिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह ट्रेन विशेष रूप से सावन मास के दौरान बोलबम यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही है।
इस शुभ अवसर पर स्थानीय सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी एवं कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। ट्रेन के रवाना होते ही स्टेशन परिसर हर-हर महादेव और बोलबम के जयकारों से गूंज उठा, जिससे माहौल पूरी तरह भक्तिमय बन गया।

पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज के मार्गदर्शन में सरस्वती विद्या मंदिर, हसनपुर (राजगीर) के आचार्य वीरेंद्र प्रताप सिंह अपनी पुत्री आरती कुमारी सिंह के साथ बोलबम जत्थे में सम्मिलित होकर इसी ट्रेन से यात्रा पर रवाना हुए। यह जत्था बख्तियारपुर होते हुए अपने पवित्र गंतव्य की ओर अग्रसर हुआ।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं सुगमता के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। ट्रेन के डिब्बों में सफाई, चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
यह ट्रेन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह यात्रियों की सुविधा और भारतीय रेलवे की संवेदनशीलता का भी प्रतीक बनकर सामने आई है। सावन के इस पावन अवसर पर अजीमाबाद एक्सप्रेस एक धार्मिक सेवा और सामाजिक समर्पण का उदाहरण बन रही है।
