अस्थावां से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सम्राट हिमांशु ने दाखिल किया नामांकन, बोले — “शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य होगा मेरी प्राथमिकता”

बिहार शरीफ (नालंदा) : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर नालंदा जिले में नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है। इसी क्रम में अस्थावां (171) विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी हिमांशु कुमार पासवान उर्फ सम्राट हिमांशु ने शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय, बिहार शरीफ में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन के बाद कार्यालय परिसर के बाहर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान “हिमांशु कुमार जिंदाबाद” और “दलित, पिछड़ा एकता जिंदाबाद” जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
मीडिया से बात करने के दौरान सम्राट हिमांशु ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि अस्थावां की जनता को न्याय, विकास और समान अधिकार दिलाना है। उन्होंने कहा —
“गरीब और वंचित वर्ग के बच्चे आज भी दोहरी शिक्षा नीति के शिकार हैं। सत्ता में आने पर मैं सरकारी और निजी स्कूलों के पाठ्यक्रम को एक समान करने की आवाज विधानसभा में उठाऊंगा।”

उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति बेहद खराब है। अस्पतालों में डॉक्टर समय पर नहीं मिलते और न ही दवाइयां उपलब्ध हैं। जनता अगर उन्हें मौका देती है, तो वे हर प्रखंड में बेहतर अस्पताल और 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करेंगे।
युवाओं के पलायन के मुद्दे पर सम्राट हिमांशु ने कहा कि रोजगार के अभाव में अस्थावां के लोग बड़े पैमाने पर बाहर जा रहे हैं। उन्होंने वादा किया कि क्षेत्र में छोटे उद्योग, प्रशिक्षण केंद्र और स्वरोजगार योजनाओं को बढ़ावा देकर स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हर पंचायत में छात्रावास का निर्माण, गांव-गांव तक पक्की सड़क, बिजली और शुद्ध पेयजल पहुंचाना उनका संकल्प है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा —
“मुख्यमंत्री जनता का वोट पाने के लिए रोजगार के नाम पर पैसा बांट रहे हैं, लेकिन यह गरीबों के हित में नहीं, सिर्फ वोट बैंक बनाने की कोशिश है।”
नामांकन के मौके पर आजाद समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने पूरे जोश और उत्साह के साथ अपने नेता का समर्थन किया।