नालंदा: जिला परिषद सदस्य के घर पर हमला, गाड़ियां तोड़ी, फायरिंग और पत्थरबाजी

नालंदा जिले के वेना थाना क्षेत्र के गिरधरचक गांव में गुरुवार शाम बदमाशों ने जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार के घर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने घर के पास खड़ी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया, गाली-गलौज की और जमकर पत्थरबाजी की। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

घटना का विवरण
जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार ने बताया कि जब वह घर से बाहर थे, तब गांव के ही डोमन पासवान का बेटा सोनी पासवान अपने साथियों के साथ उनके घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए पत्थरबाजी शुरू कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि सोनी पासवान पहले भी उन पर हमला कर चुका है।
पड़ोसी के घर पर भी हमला
हमले के दौरान, पड़ोसी जूली कुमारी ने जब बदमाशों का विरोध किया, तो उन्होंने उनके घर पर भी हमला कर दिया। जूली कुमारी ने बताया कि बदमाशों ने गाली-गलौज की और भागते समय फायरिंग भी की।
घायल और इलाज
इस घटना में खुशबू कुमारी, बेबी देवी, और अंकित कुमार मामूली रूप से घायल हुए हैं। उनका इलाज जारी है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही वेना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि यह घटना पुराने विवाद का नतीजा है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस हमले ने गांव में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। जिला परिषद सदस्य और उनके परिवार पर इस तरह का हमला सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का समाधान करने में जुटी है।
