एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप : हॉन्गकॉन्ग (पुरुष) और चीन (महिला) की टीमों ने जीता खिताब, भारतीय महिला टीम को ब्रॉन्ज मेडल

0
IMG-20250810-WA0128

राजगीर (नालंदा ) : राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो दिनों तक चली एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप-2025 का समापन रविवार को हुआ। पुरुष वर्ग में हॉन्गकॉन्ग ने और महिला वर्ग में चीन ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। मेजबान भारतीय महिला टीम ने कांस्य पदक जीता, जबकि पुरुष टीम छठे स्थान पर रही।

फाइनल मुकाबला (महिला वर्ग)

दूसरे हाफ में हॉन्गकॉन्ग ने वापसी की कोशिश की। उन्होंने शुरुआती गोल से 7 अंक अर्जित किए और फिर अंतिम दो मिनट से पहले एक और गोल दागकर 7 अंक जोड़े। मैच रोमांचक मोड़ पर था, लेकिन चीन ने दबाव में शानदार खेल दिखाते हुए एक और 7 अंकों का गोल कर स्कोर 24 तक पहुंचा दिया। अंतिम मिनट में चीन ने 5 अंक जोड़े, जबकि हॉन्गकॉन्ग ने भी 7 अंक का गोल दागा। अंततः चीन ने 29-21 से जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया।

1000826578

भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन

  • ब्रॉन्ज मेडल मैच: भारत ने उज्बेकिस्तान को 12-5 से हराया।
  • सर्वाधिक स्कोरर: भूमिका शुक्ला (28 अंक)
  • कुल प्रदर्शन: 5 में से 3 जीत, 2 हार।

मैच परिणाम (महिला टीम):

  1. कजाकिस्तान को 17-10 से हराया
  2. यूएई को 31-7 से मात दी
  3. हॉन्गकॉन्ग से 31-7 से हार
  4. सेमीफाइनल में चीन से 28-7 से हार
  5. ब्रॉन्ज मेडल मैच में उज्बेकिस्तान को 12-5 से हराया

भारतीय पुरुष टीम का प्रदर्शन

  • टूर्नामेंट की शुरुआत: यूएई को 24-17 से हराया
  • इसके बाद: श्रीलंका और हॉन्गकॉन्ग से एक समान 24-5 के अंतर से हार
  • 5वें-6ठे स्थान के सेमीफाइनल में: कजाकिस्तान को 24-19 से हराया
  • अंतिम मैच: यूएई से 21-19 से हारकर 6ठे स्थान पर रही
  • सर्वाधिक स्कोरर: गोल्डन कुमार (24 अंक)
  • कुल प्रदर्शन: 5 में से 2 जीत, 3 हार।
1000826575

बिहार की चार बेटियां भारतीय टीम में

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चैम्पियनशिप समाप्ति के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भारतीय महिला टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा—

“बिहार में पहली बार आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस टीम में बिहार की चार बेटियां शामिल रहीं, जिन्होंने राज्य का मान बढ़ाया। यह बिहार और देश के लिए गर्व का क्षण है।”

उन्होंने पुरुष वर्ग में विजेता हॉन्गकॉन्ग और उपविजेता श्रीलंका, तथा महिला वर्ग में विजेता चीन और उपविजेता हॉन्गकॉन्ग को भी बधाई दी। साथ ही सभी प्रतिभागी देशों और खिलाड़ियों का अभिनंदन किया और कहा कि यह आयोजन बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!