नालंदा में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड में, 110 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात

बिहार शरीफ (नालंदा) : बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। इसके साथ ही नालंदा जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है। जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए डीएम कुंदन कुमार और एसपी भारत सोनी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तैयारियों की जानकारी दी।
डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि इस बार जिले में कुल 110 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की जाएगी। इन सभी बलों को विभिन्न बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसके तहत सभी प्रशासनिक और पुलिसकर्मी सतर्क रहेंगे, ताकि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
एसपी भारत सोनी ने कहा कि जिले में चुनाव के दौरान, उसके पहले या बाद में यदि कोई व्यक्ति गड़बड़ी करने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा होते ही वाहन चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया गया है। इस अभियान के तहत सभी प्रवेश मार्गों और महत्वपूर्ण स्थानों पर वाहनों की जांच की जाएगी, ताकि अवैध सामग्री और संभावित खतरों को समय रहते रोका जा सके।
डीएम कुंदन कुमार ने पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि जनता सकारात्मक भूमिका निभाए और मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। वहीं एसपी भारत सोनी ने सभी नागरिकों से कहा कि यदि किसी को चुनावी प्रक्रिया में अनियमितता नजर आती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।