अरमान देव उर्फ मुकेश धानुक ने लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी द्वारा नालंदा जिले के सरमेरा प्रखंड में किया जनसंपर्क अभियान

सरमेरा (नालंदा) : लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव उर्फ मुकेश धानुक ने “अति पिछड़ा जगाओ, बिहार बचाओ” यात्रा के अंतर्गत नालंदा जिले के सरमेरा प्रखंड स्थित ग्राम पोज़, शेखड़ा और छोटी मलावा में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की और पार्टी की नीतियों एवं योजनाओं से अवगत कराया। लोगों में इस अभियान को लेकर खासा उत्साह और जोश देखा गया।
इस अभियान के माध्यम से पार्टी के विस्तार पर विशेष बल दिया गया। छोटी मलावा गांव में लोगों में गहरी नाराजगी देखने को मिली। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से गांव से बाजार तक सड़क बनवाने की मांग की जा रही है, लेकिन आज तक कोई ठोस पहल नहीं की गई। बरसात के मौसम में महिलाओं को घर से बाहर निकलने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बच्चों को विद्यालय जाने में, किसानों और मजदूरों को अपने काम तक पहुँचने में कई बाधाएँ हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने बीते 20 वर्षों से नेताओं को वोट देकर सत्ता में पहुँचाया, लेकिन उनकी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।

अरमान देव ने इस दौरान कहा कि अब वक्त आ गया है कि अतिपिछड़ा, दलित, महादलित, शोषित और वंचित समाज एकजुट होकर वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें। उन्होंने वादा किया कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो:
- हर व्यक्ति की आवाज को सदन में प्रभावी रूप से उठाया जाएगा।
- प्रदेश में ही शत-प्रतिशत रोजगार की व्यवस्था की जाएगी।
- वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹2500 प्रतिमाह किया जाएगा।
- हर वर्ग को घरेलू उपयोग हेतु 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
- जिन गरीब परिवारों के पास जमीन नहीं है, उन्हें 5 डिसमिल जमीन आवास निर्माण के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
- महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर ₹500 में दिया जाएगा।
इस अवसर पर पार्टी की सांगठनिक संरचना को भी मजबूत किया गया। दिलीप चौहान को अति पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष (नालंदा), सत्येंद्र कुमार चंद्रवंशी को जिला उपाध्यक्ष (नालंदा) सह प्रखंड प्रभारी (बिंद), तथा श्रवण कुमार को जिला सचिव (नालंदा) सह प्रखंड प्रभारी (सरमेरा) नियुक्त किया गया।

इन पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे, तथा पार्टी को मजबूती से आगे बढ़ाएंगे।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विरमणी मंडल, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमोद कुमार, अशोक चंद्रवंशी, अनुज कुमार चंद्रवंशी, विनोद कुमार चंद्रवंशी सहित कई कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।