बिहार दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नालंदा का प्रतिनिधित्व करेगी अराधना

पटना के गांधी मैदान में 22 से 24 मार्च तक आयोजित होने वाले बिहार दिवस समारोह में शिक्षा विभाग की ओर से नगरनौसा प्रखंड के रामनगर सरैया गांव निवासी अराधना कुमारी नालंदा का प्रतिनिधित्व करेगी। अराधना, अमर वर्मा एवं अमृता आर्या की पुत्री हैं और रास बिहारी प्लस टू उच्च विद्यालय, नालंदा की कृषि विभाग की कक्षा 12वीं की छात्रा हैं।
इसकी जानकारी देते हुए साइंस फॉर सोसाइटी के जिला समन्वयक सह विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र प्रसाद ने बताया कि राज्य शिक्षा शोध परिषद, पटना के पत्रांक 982 एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के ज्ञापांक 486 द्वारा अराधना को राज्य स्तरीय गणित एवं विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए चुना गया है। वह शिक्षा विभाग पवेलियन के जर्मन हैंगर में “शून्य अपशिष्ट जैविक कृषि विपणन” विषय पर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेगी।
शैलेन्द्र प्रसाद ने बताया कि नालंदा जिले से अराधना अकेली छात्रा हैं, जिन्हें इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिला है। इससे पहले, उन्होंने जिला एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल करने के बाद 7 से 10 जनवरी तक कोलकाता के बिरला इंडस्ट्रियल एंड टेक्नोलॉजिकल म्यूजियम में आयोजित पूर्वी भारत विज्ञान मेला में अपने प्रोजेक्ट के जरिए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।
अराधना की इस उपलब्धि से पूरे नालंदा जिले में हर्ष का माहौल है और यह शिक्षा के क्षेत्र में जिले की बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाता है।
