बाबा मणिराम की समाधि पर वार्षिक लंगोट मेला: सांसद कौशलेंद्र कुमार सहित कई नेताओं ने किया लंगोट अर्पण

बिहार शरीफ (नालंदा) : नालंदा के ऐतिहासिक बाबा मणिराम अखाड़ा में आयोजित वार्षिक लंगोट मेले के अवसर पर क्षेत्रीय सांसद कौशलेंद्र कुमार ने श्रद्धा पूर्वक बाबा मणिराम की समाधि पर लंगोट अर्पित किया। उनके साथ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कोषाध्यक्ष सह 20 सूत्री कार्यक्रम के सदस्य रंजीत कुमार और पार्टी प्रवक्ता भवानी सिंह भी उपस्थित रहे।
बाबा मणिराम अखाड़ा न्यास समिति के सचिव अमरकांत भारती ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के प्रमुख दलों के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। जदयू के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अरशद, लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष संजू मालाकार सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में बाबा मणिराम के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “बाबा मणिराम से मेरा छात्र जीवन से ही गहरा जुड़ाव रहा है। हम हर वर्ष यहाँ आते हैं। बाबा मणिराम कुश्ती और व्यायाम के प्रतीक थे, और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए यह अत्यंत आवश्यक है।”

उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अखाड़े में फिर से कुश्ती प्रारंभ करने की पहल की है, जिससे आने वाले समय में युवा पीढ़ी को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा, “बाबा मणिराम मल्लयुद्ध में निपुण थे, और उनके जीवन की गाथा इतिहास के पन्नों में दर्ज है। देश और दुनिया से श्रद्धालु यहां आकर लंगोट अर्पित करते हैं।”
सांसद ने मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संतोष जताया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा, “आज के तेज़ रफ्तार जीवन में लोग व्यायाम और कसरत से दूर हो रहे हैं, जिससे उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। हमें बाबा मणिराम से प्रेरणा लेकर पढ़ाई के साथ खेल-कूद और व्यायाम पर भी ध्यान देना चाहिए।”
इस अवसर पर बिहार शरीफ नगर अध्यक्ष संजय कुशवाहा, रहुई प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार पटेल, चंडी प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, सिलाव प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, वार्ड पार्षद रंजय कुमार वर्मा, सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य महेश प्रसाद सिंह, पूर्व महापौर शंकर कुमार, दिग्विजय नारायण सिंह, क्रिकेट संघ के सचिव गोपाल सिंह, कुमार मंगलम, अधिवक्ता कन्हैया सिंह, रितेश कुशवाहा, अमित कुमार, निशांत चंद्रवंशी, संजय पासवान, धीरज पटेल, अविनाश कुमार, नीतीश पांडे, सुधीर प्रसाद, रिशु कुमार, रजनीश कुमार, सतीश कुमार, अनुज पासवान सहित सैकड़ों एनडीए पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।