अनिल कुमार बने राष्ट्रवादी भारत पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष

0
photo_2025-05-25_15-54-29

बिहार शरीफ (नालंदा) : राष्ट्रवादी भारत पार्टी ने बिहार में अपनी संगठनात्मक संरचना को सुदृढ़ करते हुए बिहारशरीफ निवासी अनिल कुमार को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष – बिहार नियुक्त किया है। इस आशय की जानकारी 23 मई 2025 को पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय से जारी नियुक्ति पत्र में दी गई है।

पार्टी के महासचिव राजेन्द्र एस. पवार द्वारा हस्ताक्षरित नियुक्ति पत्र में उल्लेख किया गया है कि अनिल कुमार को पार्टी के सिद्धांतों और आदर्शों के अनुरूप कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनसे यह अपेक्षा की गई है कि वे संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करेंगे तथा पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के निर्देशों का पालन करते हुए राष्ट्रहित एवं समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

पदभार ग्रहण करते हुए अनिल कुमार ने एक सत्यनिष्ठा पत्र के माध्यम से देशभक्ति, समाज सेवा और राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रति अपनी पूर्ण निष्ठा की शपथ ली। अपने शपथ-पत्र में उन्होंने संकल्प लिया कि वे शोषित, पीड़ित, वंचित, दलित एवं गरीब वर्ग के उत्थान हेतु सतत प्रयासरत रहेंगे तथा महिलाओं के सम्मान और सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि वे सनातन धर्म और हिंदू संस्कृति की रक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं, साथ ही सभी धर्मों का सम्मान करते हुए सर्वधर्म समभाव के सिद्धांत का पालन करेंगे। अनिल कुमार ने भ्रष्टाचार, अन्याय, जातिवाद, परिवारवाद और सामंतवाद जैसी सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संघर्ष का संकल्प दोहराया।

अंत में उन्होंने यह विश्वास व्यक्त किया कि वे राष्ट्रवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और एक समृद्ध, सशक्त एवं गौरवशाली भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!