नालंदा में गोबर रखने के विवाद ने ली बुजुर्ग की जान, 80 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या
तेल्हाड़ा (नालंदा) : नालंदा जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदापुर गांव में गोबर रखने को लेकर चल रहे पुराने विवाद ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया। दबंग पड़ोसियों ने 80 वर्षीय बुजुर्ग सुबेलाल यादव की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबेलाल यादव सोमवार को खेत से मवेशी चराकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे पड़ोसियों ने उन्हें घेर लिया और गोबर रखने के विवाद को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और आरोपियों ने बुजुर्ग पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुबेलाल यादव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
परिजनों ने बताया कि गोबर रखने को लेकर पिछले एक वर्ष से विवाद चला आ रहा था। इस मामले को लेकर पहले भी दो बार मारपीट हो चुकी थी। मृतक के भाई शैलेश कुमार ने बताया कि यह विवाद केवल रास्ते में गोबर रखने को लेकर था, किसी तरह का जमीन संबंधी विवाद नहीं था।
मृतक के पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के दौरान उन्होंने डायल 112 पर फोन कर मदद मांगी थी। पुलिस मौके पर आई जरूर, लेकिन आरोप है कि मदद करने के बजाय पुलिसकर्मियों ने उन्हें गाली देकर वहां से भगा दिया। धर्मेंद्र का कहना है कि यदि पुलिस मौके पर रुक जाती, तो उनके पिता की जान बच सकती थी। पुलिस के जाने के बाद करीब 50 की संख्या में लोगों ने उनके पिता पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही इस्लामपुर डीएसपी कुमार ऋषिराज, तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष एवं एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।
डीएसपी कुमार ऋषिराज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पड़ोसियों के साथ विवाद के दौरान मारपीट में बुजुर्ग की मौत की पुष्टि हुई है। एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। मामले में दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और इलाके में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।
