राजधानी पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में ग्राम कचहरी एवं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का महाजुटान

0
IMG-20250128-WA0107

राजधानी पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में ग्राम कचहरी एवं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का एक विशाल महाजुटान हुआ। इस कार्यक्रम में प्रतिनिधियों ने न्याय के साथ विकास का दावा करने वाली बिहार सरकार के प्रति जबरदस्त आक्रोश प्रकट किया।

प्रतिनिधियों ने ग्राम सभा को प्रदत्त संवैधानिक अधिकार, बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 और ग्राम कचहरी संचालन नियमावली 2007 के प्रति सरकार के उदासीन रवैये की कड़ी निंदा की। उन्होंने अपने अधिकारों के समर्थन में एकजुटता दिखाते हुए सरकार से इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने की मांग की।

1000477669

इस महाजुटान में नालंदा जिला अंतर्गत सिलाव प्रखंड के सब्बैत पंचायत के युवा और जुझारू नेता सरपंच मोहम्मद शाहिद भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों के हितों की पुरजोर वकालत करते हुए सरकार से पंचायत व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की।

प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे।

bal bharti page 0001 1024x307 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *