टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई ट्रक, चालक समेत खलासी की मौत

नवादा: दीपनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-20 स्थित कंचनपुर पुल के समीप रविवार सुबह एक सरिया लदी ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस भीषण दुर्घटना में चालक और खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
मृतक ट्रक चालक की पहचान गौरव कुमार (24 वर्ष), निवासी – देवकी बिगहा, थाना – मुफस्सिल, जिला नवादा के रूप में हुई है। वहीं, खलासी अखिलेश कुमार (23 वर्ष), निवासी – चंडीपुर, थाना – वारसलीगंज, जिला नवादा की भी मौके पर ही मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा?
रविवार सुबह झारखंड से सरिया लोड कर ट्रक बिहारशरीफ के सोहसराय की ओर जा रही थी। जब ट्रक कंचनपुर पुल के समीप पहुंची, तभी अचानक टायर ब्लास्ट हो गया। टायर फटने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से जा टकराई।
टक्कर इतनी भयावह थी कि ट्रक का केबिन पूरी तरह चकनाचूर हो गया और उसमें लदा सरिया ड्राइवर व खलासी के ऊपर गिर गया। चालक को तो हाइड्रा की मदद से तुरंत बाहर निकाल लिया गया, लेकिन खलासी का शव सरिया के नीचे दब गया था, जिसे करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका।
यातायात प्रभावित, हाईवे वन-वे किया गया
हादसे के कारण नेशनल हाईवे (एनएच-20) पर यातायात प्रभावित हो गया। प्रशासन ने हाईवे को एक साइड से बंद कर दिया और दो हाइड्रा मशीनों की मदद से ट्रक पर लदे सरिया को हटाया गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया।
झपकी आने की आशंका
प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि दुर्घटना ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुई। हालांकि, पुलिस ने कहा कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
