‘खरमास के बाद बिहार में फिर होगा खेला’: आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का बयान, नीतीश पर निशाना, BJP को बताया ‘गोडसे का खानदान’

बिहार की राजनीति में एक बार फिर उथल-पुथल की अटकलें तेज हो गई हैं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ विधायक और बिहार विधानसभा लोक लेखा समिति के सभापति भाई वीरेंद्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। गुरुवार को समस्तीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार धीरे-धीरे अपना मन बदल रहे हैं। खरमास के बाद बिहार में राजनीतिक खेल फिर शुरू होगा। अगर मुख्यमंत्री हमारे साथ आते हैं, तो उनका स्वागत करेंगे।”
भाई वीरेंद्र ने कहा, “राजनीति परिस्थितियों का खेल है। इसमें न कोई स्थायी दोस्त होता है और न कोई स्थायी दुश्मन। नीतीश कुमार पहले भी हमारे साथ रह चुके हैं। वे और लालू प्रसाद यादव ने जेपी आंदोलन से राजनीति की शुरुआत की थी। यह स्वाभाविक है कि वे सांप्रदायिक ताकतों (BJP) के साथ रहकर अब खुद को असहज महसूस कर रहे हैं।”
नीतीश पर बयान: ‘रात को सोते समय सपना देखते हैं’
भाई वीरेंद्र ने दावा किया, “नीतीश कुमार को रात में सोते समय सपना आता है और वे उठकर सोचते हैं कि वे गलत जगह आ गए हैं। बीजेपी के साथ रहना उनकी गलती थी। अब वे इस पर पुनर्विचार कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “खरमास खत्म होने दीजिए, बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव होगा।”
‘BJP लोकतंत्र के लिए खतरा, गोडसे के खानदान से है’: वीरेंद्र का हमला
भाई वीरेंद्र ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “बीजेपी लोकतंत्र के लिए खतरा है। ये लोग संविधान के रचयिता डॉ. भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी के आदर्शों को नहीं मानते। इनका संबंध नाथूराम गोडसे के विचारों से है।”
लोकगायिका देवी के साथ हुए विवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “पटना के बापू सभागार में ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाने के दौरान जो घटना हुई, वह शर्मनाक है। बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को लोकगायिका देवी से माफी मांगनी चाहिए।”
नीतीश को लेकर BJP ने दिया जवाब
भाई वीरेंद्र के बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, “बिहार में जंगलराज की वापसी नहीं होगी। आरजेडी नेताओं को सत्ता का सपना देखना छोड़ देना चाहिए।”
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा, “आरजेडी के नेता मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। वे लूट और अराजकता के उस दौर को याद कर रहे हैं, जो अब खत्म हो चुका है।”
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी तंज कसते हुए कहा, “आरजेडी के नेता सत्ता के लिए बेचैन हो चुके हैं। दिन में सपने देखना उनकी आदत बन गई है। ऐसे बयान देकर वे सिर्फ खुद को भ्रमित कर रहे हैं।”
गौरतलब है कि यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार की राजनीति में फिर से बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं। नीतीश कुमार ने पिछले साल बीजेपी से अलग होकर महागठबंधन (RJD, कांग्रेस और वाम दलों) का हाथ थामा था। लेकिन कुछ मुद्दों पर मतभेद और बिहार के अंदरूनी राजनीतिक समीकरणों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
राजनीति में बदलाव की संभावनाओं के बीच, भाई वीरेंद्र के इस बयान ने बिहार की राजनीति में नए कयासों को हवा दे दी है।
