सरस्वती पूजा व शब-ए-बारात को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम–एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में समीक्षा बैठक
नालंदा। जिला पदाधिकारी नालंदा कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी की संयुक्त अध्यक्षता में सरस्वती पूजा एवं शब-ए-बारात 2026 के अवसर पर जिले में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था संधारण को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
विदित हो कि जिलेभर में इस वर्ष सरस्वती पूजा 23 जनवरी 2026 तथा शब-ए-बारात 2 फरवरी 2026 को मनाई जाएगी। बैठक में सरस्वती पूजा के दौरान संभावित भीड़ नियंत्रण, पूजा पंडालों की व्यवस्था, जुलूस एवं मूर्ति विसर्जन मार्ग, यातायात प्रबंधन, विद्युत एवं अग्नि सुरक्षा, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग, असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण तथा आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि जिलेभर में सरस्वती पूजा एवं शब-ए-बारात पर्व को हर्षोल्लास, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत पूजा पंडालों का लाइसेंस निर्गत किया जाए तथा सभी पंडालों का पूर्व निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए। अग्नि सुरक्षा एवं विद्युत सुरक्षा के सभी मानकों का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि शांति समिति एवं पूजा समिति के संचालकों के साथ बैठक कर एसओपी की शर्तों का वाचन किया जाए। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूजा समिति के सदस्यों का आधार कार्ड, पहचान पत्र एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से संकलित किया जाए। पूर्व में घटित घटनाओं वाले क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने, लाइसेंस निर्गत करते समय पूजा संचालकों के साथ ग्रुप फोटोग्राफी, डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, अश्लील गानों पर रोक तथा सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए।
डीएम ने कहा कि मूर्ति विसर्जन केवल निर्धारित रूट के अनुसार ही होगा। विसर्जन जुलूस की ड्रोन से शत-प्रतिशत निगरानी एवं वीडियोग्राफी कराई जाएगी। एक्साइज सुपरिंटेंडेंट को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों की आपूर्ति व सेवन करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में बताया गया कि आगामी पर्वों को लेकर बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में लगभग 600 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तथा नगर निगम बिहारशरीफ स्थित ट्रिपल आई कंट्रोल रूम से विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है। इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेगी। सरस्वती पूजा के दौरान जुम्मे की नमाज के समय विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए।
पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थलों की पहचान कर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। गश्ती व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा तथा मनचलों एवं असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना को समय रहते रोका जा सके।
एसपी ने निर्देश दिया कि सभी पूजा पंडालों का शत-प्रतिशत लाइसेंस निर्गत किया जाए। मूर्ति विसर्जन के दौरान स्थल पर पर्याप्त रोशनी, गहरे पानी से सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग, एसडीआरएफ की तैनाती, ड्रोन कैमरे से निगरानी एवं वीडियोग्राफी सुनिश्चित की जाए। डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। पेट्रोलिंग एवं फ्लैग मार्च के माध्यम से विधि व्यवस्था को मजबूत रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा में बड़ी संख्या में युवा वर्ग शामिल होता है, इसलिए कोचिंग संचालकों के साथ बैठक कर हॉस्टलों का भौतिक निरीक्षण कराया जाएगा। जबरन चंदा वसूली करने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की ओर से आम नागरिकों से अपील की गई कि वे सरस्वती पूजा एवं शब-ए-बारात का पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं, प्रशासन का सहयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस या प्रशासन को दें।
इस बैठक में नगर आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता राजस्व, विशेष कार्य पदाधिकारी (गोपनीय शाखा), नजारत शाखा उपसमाहर्ता, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
