नालंदा: अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर क्षेत्र में दहशत फैलाने का आरोप है।
घटना का विवरण
मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान सूचना मिली कि ग्राम लालू नगर में एक व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है और दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत कार्रवाई के लिए रवाना हुई।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लालू नगर में लालेन्द्र कुमार नामक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा। पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने करीब 200 मीटर तक पीछा करने के बाद उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपी की पहचान लालेन्द्र कुमार (पिता- मणि यादव) के रूप में हुई है, जो लालू नगर, थाना मानपुर का निवासी है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। वर्ष 2021 में उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी) के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष सुमन कुमार के नेतृत्व में एसआई सुरेन्द्र कुमार दिवाकर और सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।
पुलिस की अपील
मानपुर थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं अवैध हथियारों की सूचना मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इससे अपराध पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी।
