मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, दो आरोपी गिरफ्तार

0
IMG-20250820-WA0198

अस्थावां (नालंदा) : अस्थावां थाना क्षेत्र के उगमां गांव में मारपीट की घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान भूषण पासवान के 22 वर्षीय पुत्र गरीबन पासवान के रूप में हुई है।

कर्ज के पैसे मांगने पर हुई थी मारपीट

मृतक के भाई अमर पासवान ने बताया कि नाग पंचमी के दिन गरीबन पासवान प्रदेश से कमाई कर घर लौटा था। उसी दिन शाम को वह गांव के ही नीतीश कुमार से बकाया पैसा मांगने गया था। बताया जाता है कि गरीबन ने नीतीश को बोरिंग करने के लिए 40 हजार रुपये उधार दिए थे। लेकिन पैसे लौटाने के बजाय नीतीश और उसके सहयोगियों ने गरीबन की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

1000853345

इलाज के अभाव में टूटी सांस

घटना के बाद गरीबन को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण परिवार वाले उसे वापस घर ले आए और घर पर ही उसका इलाज चल रहा था। इसी दौरान उसकी हालत बिगड़ी और गुरुवार को उसकी मौत हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया है। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!