सरस्वती पूजा को लेकर बिहारशरीफ में विशेष यातायात नियंत्रण प्लान लागू, 22 से 25 जनवरी तक व्यवस्था प्रभावी
बिहारशरीफ (नालंदा)। सरस्वती पूजा–2026 के अवसर पर बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा यातायात संचालन को सुचारु, सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाए रखने हेतु विशेष यातायात नियंत्रण प्लान लागू किया गया है। यह व्यवस्था 22 जनवरी से 25 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी।
प्रशासन के अनुसार, पूजा पंडालों, अखाड़ों एवं जुलूसों के कारण नगर निगम क्षेत्र में यातायात दबाव बढ़ने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए कई मार्गों पर छोटे एवं बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है तथा वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
नगर निगम क्षेत्र में तीन पहिया, चार पहिया, टोटो सहित छोटे सवारी वाहनों का परिचालन भराव मोड़ से पोस्ट ऑफिस मोड़ पुल होते हुए नवाब रोड, बिचली खंदक एवं कटरा पर की ओर प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा बिचली खंदक मोड़ से बनौलिया महल, सालुगंज मोड़ होते हुए बाबा मणिराम अखाड़ा तक, मोगलकुआं मस्जिद से बसारविगहा की ओर, भैंसासूर मोड़ से टेलीफोन एक्सचेंज होते हुए धनेश्वर घाट एवं आलमगंज की ओर, कुमार सिनेमा तिनमुहानी से धनेश्वर घाट तथा सोगरा कॉलेज से दरगाह तिनमुहानी नदी मोड़ होते हुए बाबा मणिराम अखाड़ा तक के मार्गों पर भी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
भारी एवं व्यावसायिक वाहनों के लिए प्रशासन द्वारा रूट डायवर्जन लागू किया गया है। बरबीघा–शेखपुरा की ओर से आने वाली वे सवारी बसें जो बिहारशरीफ होते हुए पटना जाती हैं, उन्हें नकटपुरा बायपास–सोहसराय हॉल्ट–मोड़ा पचासा मार्ग से भेजा जाएगा। बरबीघा एवं अस्थावां की ओर जाने वाले सभी बड़े वाहन, मिनी बस, ट्रैक्टर एवं अन्य व्यावसायिक चार पहिया वाहन आदर्श उच्च विद्यालय स्थित बरबीघा बस स्टैंड तक ही सीमित रहेंगे।
रहुई की ओर से आने वाले भारी वाहन नेशनल हाई स्कूल, शेखाना के पहले तक ही रहेंगे, जबकि बख्तियारपुर की ओर से आने वाले वाहन पचासा मोड़ से बायपास होकर गुजरेंगे। 17 नंबर चौक एवं उसके आगे सोहसराय बाजार की ओर बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अंबेडकर चौक से आने वाले भारी वाहन रामचंद्रपुर बस स्टैंड तक ही परिचालित होंगे। राजगीर मोड़ की ओर से आने वाले भारी वाहन सोगरा कॉलेज मोड़ के पास रोके जाएंगे।
प्रशासन ने कारगिल बस स्टैंड को अस्थायी सरकारी बस स्टैंड घोषित किया है। नवादा एवं पटना की ओर जाने वाली सभी सरकारी बसें यहीं पार्क होंगी और बायपास के माध्यम से आवागमन करेंगी। शहर स्थित पुराने सरकारी बस स्टैंड में किसी भी सरकारी बस का प्रवेश नहीं होगा।
यातायात नियंत्रण के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर ड्रॉप गेट एवं बैरियर लगाए जाएंगे, जिनमें संत बाबा ट्रेडर्स, सोगरा कॉलेज मोड़, टाउन उच्च विद्यालय, बाबा मणिराम अखाड़ा तालाब खैराबाद मोड़, दक्षिण घाट मार्ग, नई रहुई रोड इमादपुर मार्ग, आदर्श उच्च विद्यालय खंदक स्टेशन रोड, बिचली खंदक मोड़, भराव मोड़ पुल मार्ग, कुमार सिनेमा तिराहा, टेलीफोन एक्सचेंज मोड़, पचासा मोड़ (एलिट होटल के पास), कोसूक पुल के उत्तर-दक्षिण डायवर्जन तथा आशा नगर पेट्रोल पंप (17 नंबर समधिनिया मोड़ की ओर) शामिल हैं।
वाहनों की पार्किंग के लिए टाउन हाई स्कूल मैदान, सोगरा कॉलेज मैदान, श्रम कल्याण केंद्र मैदान एवं किसान कॉलेज (सोहसराय) मैदान को चिन्हित किया गया है।
प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित यातायात व्यवस्था का पालन करें, प्रतिबंधित मार्गों से बचें तथा वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि सरस्वती पूजा का पर्व शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जा सके।
