नालंदा में अनियंत्रित होकर पिकअप पलटी, एक ही परिवार के 24 लोग घायल; महिला की मौत, नवादा से गंगा स्नान को फतुहा जा रहा था परिवार
नालंदा। नालंदा जिले में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के 24 लोग घायल हो गए। हादसा चंडी–दस्तूरपर फोरलेन पर दस्तूरपर मोड़ के पास हुआ, जब नवादा जिले से गंगा स्नान के लिए फतुहा जा रही पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई।
मृतका की पहचान नवादा जिले के रवीओ गांव निवासी शीला देवी (55) के रूप में की गई है। हादसे में घायल लोगों को पहले चंडी रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बिहारशरीफ मॉडल सदर अस्पताल रेफर किया गया। इनमें से पांच घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें पावापुरी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया।
परिजन विजय कुमार ने बताया कि पूरा परिवार उनके ससुर देवेंद्र प्रसाद की तेरहवीं के बाद गंगा स्नान के लिए फतुहा जा रहा था। देवेंद्र प्रसाद की कुछ दिन पहले कोलकाता में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। गुरुवार को तेरहवीं संपन्न हुई थी और अगले ही दिन यह दूसरा बड़ा हादसा परिवार पर टूट पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दस्तूरपर मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन से बचने के प्रयास में चालक ने पिकअप से नियंत्रण खो दिया। वाहन लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से था और पलटते हुए दो बार सड़क पर घूमा, फिर जाकर खड़ा हुआ। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की।
घायल सोनाली कुमारी ने बताया कि सभी लोग पिकअप के पीछे डाले में बैठे हुए थे। अचानक वाहन पलट गया, जिसके बाद उन्हें कुछ भी याद नहीं रहा।
गंभीर रूप से घायल योगेंद्र कुमार, रवि कुमार, रोहित कुमार, कुसुम देवी और सुमन देवी को पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं बिंदु देवी, बबलू कुमार, दामोदर कुमार, नीलम देवी, प्रियांशु कुमार, प्रीतम कुमार, कुसुम कुमारी, सोनाली कुमारी, मिंटा देवी, रिकू देवी, सोना देवी, राखी कुमारी, गोलू कुमार और कुंदन कुमार सहित अन्य घायलों का बिहारशरीफ सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस संबंध में चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल किसी पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
