भामाशाह सम्मान समारोह को लेकर राजगीर बाजार में हुई बैठक, वैश्य समाज में राजनीतिक हिस्सेदारी को लेकर नाराजगी

0
IMG-20250625-WA0065

राजगीर (नालंदा) : आगामी 13 जुलाई को बिहारशरीफ के टाउन हॉल में आयोजित होने वाले भामाशाह सम्मान समारोह सह तैलिक-वैश्य चेतना सभा की तैयारियों को लेकर बुधवार को राजगीर बाजार में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजगीर व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष श्री संजय साहू ने की।

बैठक के दौरान वैश्य समाज के नेताओं ने राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। वरिष्ठ समाजसेवी एवं वैश्य नेता अनिल कुमार अकेला ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “नालंदा में सत्ताधारी दल के प्रति तैलिक-वैश्य समाज की मजबूत निष्ठा के बावजूद, इस समाज की लगातार अनदेखी की जा रही है। जिले की सभी विधानसभा और संसदीय क्षेत्रों में एक ही जाति विशेष को प्रतिनिधित्व मिल रहा है, जबकि बहुसंख्यक वोट देने वाला समाज हाशिए पर है।” उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “जो दल तैलिक-वैश्य समाज को सम्मान देगा, वही आने वाले समय में बिहार की सत्ता संभालेगा।”

इस दौरान संघर्षशील नेता प्रदुमन कुमार ने बिहार में तेलघानी आयोग के गठन की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में पहले ही ऐसे आयोग का गठन हो चुका है, लेकिन बिहार सरकार ने अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है।

1000722374

युवा नेता शैलेन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “हम बाबा भामाशाह के वंशज हैं — वीर भी हैं और दानी भी। सरकार को चाहिए कि बिहारशरीफ और राजगीर के प्रमुख पार्कों में भामाशाह जी की प्रतिमा स्थापित कराए, ताकि आने वाली पीढ़ी उन्हें देखकर प्रेरणा ले सके।”

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 13 जुलाई को भव्य जुलूस निकाला जाएगा, जिसमें राजगीर बाजार से झंडा-बैनर और वाहनों के काफिले के साथ सैकड़ों लोग बिहारशरीफ पहुंचेंगे और भामाशाह सम्मान समारोह में भाग लेंगे।

बैठक में संजय कुमार साधु, प्रियरंजन मोदी, अर्जुन गुप्ता, चिंटू कुमार उर्फ अमित कुमार, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. सुखनारायण भैया, अभिषेक कुमार, सुनील कुमार साब, पप्पू कुमार, वीरेंद्र कुमार, राजकुमार साहू समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

समारोह के समर्थन में उपस्थित लोगों ने “भामाशाह अमर रहें” और “महात्मा गांधी अमर रहें” के नारों से पूरे वातावरण को ओजस्वी बना दिया। इस मौके पर पवन गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, मुकेश कुमार समेत सैकड़ों समाजसेवी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!