गिरियक थाना क्षेत्र में टैंकर पलटने से लगी भीषण आग, लाखों की क्षति

गिरियक (नालंदा) : गिरियक थाना क्षेत्र अंतर्गत भदाय कोइरी बीघा मोड़ पर एक पेट्रोल-डीजल टैंकर पलटने से उसमें आग लग गई, जिससे करीब 25 से 30 लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान है।
घटना की सूचना मिलते ही राजगीर अनुमंडल पदाधिकारी ओमकेश्वर कुमार, राजगीर एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह, राजगीर अग्निशमन डीएसपी नवीन कुमार सिंह, गिरियक थाना प्रभारी दीपक कुमार, कतरी सराय थाना प्रभारी सत्यम तिवारी, सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार, दिवाकर चौधरी और नवादा अग्निशमन विभाग के फायरमैन एवं अग्निशमन दल के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब टैंकर चालक एक मारुति कार को बचाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें आग लग गई। इस घटना में 12 लाख रुपये मूल्य का पेट्रोल और डीजल जलकर राख हो गया, वहीं टैंकर की कीमत 15 से 17 लाख रुपये आंकी गई, जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के बाद गाड़ी मालिक और पेट्रोल-डीजल के संचालक मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की, ताकि उन्हें इस बड़े नुकसान से राहत मिल सके।
इस दुर्घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, लेकिन प्रशासन और अग्निशमन दल की तत्परता से आग पर नियंत्रण पाया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

