सतौआ पंचायत में मोतियों की माला ने बिखेरे जीत के मोती – रूपलाल प्रसाद बने पैक्स अध्यक्ष

0
1000792981

गिरियक (नालंदा)। गिरियक प्रखंड के सतौआ पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में रूपलाल प्रसाद ने 235 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की। मोतियों की माला चुनाव चिन्ह पर लड़े रूपलाल प्रसाद को 313 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरेश प्रसाद को 78 और सुधीर कुमार को 72 वोट प्राप्त हुए।

मतदान प्रक्रिया आदमपुर उच्च विद्यालय स्थित केंद्र पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। कुल 627 मतदाताओं में से 495 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे 78.94% मतदान दर्ज हुआ।

1000792976

चुनाव परिणाम आने के बाद रूपलाल प्रसाद ने अपनी जीत को सतौआ पंचायत की जनता की जीत बताया और राजपुर, मझनपुरा, बेलदरिया, कंदोपुर सहित सभी टोले-महल्लों के लोगों का आभार जताया। उन्होंने विशेष रूप से मुकेश कुमार, विष्णुदेव प्रसाद, टुनटुन यादव, संजय मुखिया, सुनील कुमार, नरेश यादव, छोटेलाल यादव, संतोष यादव, विनोद यादव, किशोरी प्रसाद, रामविलास यादव, नीतीश कुमार, देवेंद्र चौहान, मंटू सिंह, बनवारी यादव, ठाकुर जी, ललित किशोर, राकेश कुमार, नीरज शंकर, उमेश यादव, संजय यादव, मिथिलेश कुमार, मुकेश चौहान, मुमताज खान, गेंदू खान, राजू खान, रतन चौहान, मीनाजी मांझी, सरवन कुमार, धारो कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीणों का नाम लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

1000792974

रूपलाल प्रसाद ने कहा,

“यह जीत जनता के विश्वास का प्रतीक है। मैं अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से कार्य करूंगा। सरकार की सभी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।”

स्थानीय लोगों में भी चुनाव परिणाम को लेकर खासा उत्साह देखा गया और जीत के बाद समर्थकों ने फूल-मालाओं से विजेता का स्वागत किया।

1000793015

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!