भूमि विवाद में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर शुरू की जांच

नालंदा जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के बाजार इलाके में मंगलवार देर शाम बदमाशों ने जहानाबाद के एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही नालंदा एसपी भारत सोनी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के ओखरी थाना क्षेत्र के पिरोघा गांव निवासी रंजीत कुमार के रूप में हुई है। वह एकंगरसराय बाजार में खाजा की दुकान चलाते थे।

एसपी भारत सोनी ने बताया कि मृतक का अपने भाइयों के साथ लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा था, और प्राथमिक जांच में इसी रंजिश को हत्या का कारण माना जा रहा है। घटना उस समय हुई जब रंजीत कुमार रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। बाजार के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।
घायल अवस्था में रंजीत कुमार को थानाध्यक्ष जयप्रकाश ठाकुर की मदद से एकंगरसराय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है। एफएसएल की टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है।
