माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल नालंदा की बालिका कबड्डी टीम ज़िला विजेता, जिला चयन के लिए खिलाड़ी नामित
बिहारशरीफ (नालंदा)। सोगरा हाई स्कूल, बिहारशरीफ के मैदान में आज 22 जनवरी 2026 को आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2026 के अंतर्गत हुई बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, नालंदा की बालिका कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर ज़िला विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
जिले के विभिन्न विद्यालयों की सशक्त टीमों के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में विद्यालय की छात्राओं ने अनुशासन, टीम भावना और उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय देते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।

प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार के साथ-साथ नालंदा के जिलाधिकारी (DM), उप विकास आयुक्त (DDC) एवं पुलिस अधीक्षक (SP) की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर नालंदा के सांसद ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए घोषणा की कि टीम के सभी खिलाड़ियों के नाम जिला स्तरीय कबड्डी टीम के चयन हेतु नामित किए गए हैं। यह उपलब्धि विद्यालय एवं पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।
इस ऐतिहासिक जीत में शामिल खिलाड़ी इस प्रकार हैं—
स्वाति सिंह (कप्तान), श्रुति यादव, मंतशा इक़बाल, श्रेयशी श्रीवास्तव, अंजलि कुमारी, संध्या सिन्हा, संध्या कुमारी, गुनगुन कुमारी एवं सुहानी कुमारी।
विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. अमन कुमार ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर टीम को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यालय में खेलों को निरंतर प्रोत्साहित करने और छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि समूचे नालंदा जिले के लिए गौरव की बात है।
