गौतम ग्रुप के दो संस्थानों को मिला बिग इम्पैक्ट अवार्ड 2026, शिक्षा और नर्सिंग में उत्कृष्टता की मिसाल बना गौतम ग्रुप
नूरसराय, नालंदा |नालंदा जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक समूह गौतम ग्रुप के लिए गौरवपूर्ण क्षण रहा, जब इसके दो संस्थानों को बिग इम्पैक्ट अवार्ड 2026 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान मंगलवार की शाम पटना के होटल मौर्या में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए भागन बिगहा स्थित गौतम कॉलेज तथा नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में हिलसा के सैयद बहरी स्थित गौतम इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रसिद्ध अभिनेता आफताब शिवदासानी ने गौतम इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग की निदेशक डॉ. रजनी कुमारी सिंह, गौतम कॉलेज के सचिव त्रिपुरारी लाल एवं कार्यकारी सचिव डॉ. बिनोद कुमार को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

बताया गया कि भागन बिगहा स्थित गौतम कॉलेज में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के अंतर्गत बीबीए एवं बीसीए की पढ़ाई संचालित की जाती है। वहीं हिलसा के सैयद बहरी स्थित गौतम इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग में एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग जैसे पाठ्यक्रमों की शिक्षा दी जाती है।
गौतम ग्रुप के दो संस्थानों को बिग इम्पैक्ट अवार्ड मिलने पर सचिव त्रिपुरारी लाल, कार्यकारी सचिव डॉ. बिनोद कुमार के अलावा प्राचार्य मृत्युंजय कुमार, ममता सिन्हा, आदित्य कुमार, सरिता देवी, डॉ. खुशबू कुमारी, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षकों एवं कर्मियों ने गौतम ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. अभिजीत कुमार गौतम को बधाई दी।

इस अवसर पर गौतम ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. अभिजीत कुमार गौतम ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा वास्तव में कौशल विकास की शिक्षा है, जिसका उद्देश्य छात्रों में वांछित स्तर का ज्ञान और कौशल विकसित करना है। यह शिक्षा युवाओं को रोजगार का मार्ग प्रदान करती है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाती है।
उन्होंने नर्सिंग शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नर्सिंग शिक्षा स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक सार्थक और सम्मानजनक करियर का प्रवेश द्वार है। यह छात्रों को ज्ञान, कौशल और करुणा से सुसज्जित करती है, जो इस चुनौतीपूर्ण लेकिन अत्यंत लाभकारी क्षेत्र के लिए आवश्यक है।

डॉ. गौतम ने कहा कि गौतम ग्रुप के सभी संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं नर्सिंग प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैं और भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।
