माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल में “नारी शक्ति” थीम पर 8वां वार्षिक समारोह आयोजित

0
20260118_120927

बिहारशरीफ। माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, बिहारशरीफ में रविवार को विद्यालय का 8वां वार्षिक समारोह भव्य एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम “नारी शक्ति” रखी गई, जिसके माध्यम से महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण, संघर्ष और समाज में उनके योगदान को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिहारशरीफ (नालंदा) श्री गुरविंदर सिंह मल्होत्रा उपस्थित रहे। वहीं विशेष अतिथियों में शिक्षाविद् श्रीमती शिवानी कौर, प्रधान दंडाधिकारी (किशोर न्याय बोर्ड) सुश्री अस्मा आदिती तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता रानी शामिल रहीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विद्यालय के निदेशक एवं अध्यक्ष डॉ. अमन कुमार ने स्वागत संबोधन में कहा कि नारी शक्ति समाज की आधारशिला है और बेटियों को समान अवसर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर ही सशक्त भारत का निर्माण संभव है। उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर भी प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि श्री मल्होत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि न्याय, शिक्षा और समानता नारी सशक्तिकरण के प्रमुख स्तंभ हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं की प्रतिभा, अनुशासन और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए विद्यालय के प्रयासों को प्रशंसनीय बताया।

विशेष अतिथि श्रीमती शिवानी कौर ने कहा कि एक शिक्षित महिला पूरे समाज को सशक्त बनाती है। सुश्री अस्मा आदिती ने विद्यार्थियों को कानून, अधिकारों और संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक रहने की अपील की। वहीं डॉ. ममता रानी ने महिला स्वास्थ्य, जागरूकता और आत्मनिर्भरता को सशक्त समाज की नींव बताया।

समारोह के दौरान विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों श्रीमय सिंह (सीनियर केजी), श्रीनिका सिंह (कक्षा IV) एवं अयान शर्मा (कक्षा V) को राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य-नाटिका, समूह नृत्य, गीत-संगीत और नाट्य मंचन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुतियों के माध्यम से “नारी शक्ति” के संदेश को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया।

समारोह के अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा अतिथियों को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। यह आयोजन नारी सम्मान, समानता और सशक्तिकरण का प्रभावी संदेश देने में सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!