नूरसराय के भखरी गांव में महिला की निर्मम हत्या, गोतिया पर लगा आरोप

0
IMG-20260116-WA0111

नालंदा। नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत भखरी गांव के पास एक महिला की निर्मम हत्या कर शव को सुनसान इलाके में फेंक दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान रूदल राम की पत्नी सीमा देवी के रूप में की गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महिला की हत्या ईंट और पत्थर से बेरहमी से की गई।

घटना की सूचना मिलते ही नूरसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। डीएसपी सदर-02 संजय जायसवाल ने बताया कि थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को सूचना मिली थी कि भखरी गांव में सीमा देवी की हत्या कर गोतिया द्वारा शव को छुपा दिया गया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें शव बरामद किया गया।

घटना के बाद मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंचे और गोतिया के पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!