राजगीर में मकर मेला के अवसर पर दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता, महिला पहलवानों ने दिखाया दमखम
राजगीर। नालंदा जिले के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर स्थित धूनीवार मैदान में सात दिवसीय मकर मेला के अवसर पर दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दंगल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और झारखंड से आए महिला एवं पुरुष पहलवानों ने भाग लिया और अपने कुश्ती कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
दंगल के दौरान मैदान में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। विशेष रूप से महिला पहलवानों के मुकाबले दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे। महिला पहलवानों ने पूरी ताकत और तकनीक के साथ एक-दूसरे को पटखनी देने का प्रयास किया, जिससे पूरे मैदान में उत्साह का माहौल बना रहा। दर्शकों ने तालियों और जयकारों के साथ पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।
दंगल प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता गोलू यादव ने बताया कि मकर मेला के दौरान दंगल का आयोजन हर वर्ष किया जाता है, ताकि पारंपरिक खेलों को बढ़ावा मिल सके और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिलता है और कुश्ती जैसी प्राचीन खेल विधा को नई पहचान मिलती है।
महिला पहलवान काजल कुमारी ने कहा कि उन्हें दंगल खेलना बेहद पसंद है। उन्होंने बताया कि उनके पिता की भी यही इच्छा थी कि उनकी बेटी दंगल प्रतियोगिता में भाग ले। पिछले पांच वर्षों से वह नियमित रूप से दंगल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रही हैं और जीत हासिल कर उन्हें काफी खुशी मिलती है।
वहीं महिला पहलवान खुशी तिवारी ने कहा कि दंगल ने उन्हें आत्मविश्वास दिया है। उन्होंने कहा कि कुश्ती के माध्यम से न केवल शारीरिक मजबूती बढ़ती है, बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त होने का अवसर मिलता है। उन्होंने अधिक से अधिक लड़कियों से इस खेल से जुड़ने की अपील की।
दंगल प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक धूनीवार मैदान में पहुंचे। आयोजन के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मकर मेला और दंगल प्रतियोगिता ने राजगीर में सांस्कृतिक और खेल उत्सव का माहौल बना दिया है।
