सड़क हादसे में नौ वर्षीय बच्ची की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने हिलसा–नूरसराय मार्ग किया जाम
थरथरी (नालंदा) : थरथरी प्रखंड के अस्ता पंचायत अंतर्गत सलेमपुर गांव में हुए एक सड़क हादसे में मकुंद साव की नौ वर्षीय पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया, वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने हिलसा–नूरसराय मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने नूरसराय के पास जीवन ज्योति बस को रोक लिया और सड़क पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि हिलसा–नूरसराय पथ पर बसों की रफ्तार अत्यधिक रहती है, जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर निर्माण, यातायात नियंत्रण की व्यवस्था और दोषी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मासूम बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि घटना को लेकर ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।
