सब्जी कारोबारी से लूट मामले में एक बदमाश गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो बरामद, नालंदा में 9 दिन पहले 2.20 लाख की लूट की गई थी
नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र में 4 जनवरी को सब्जी कारोबारी के साथ हुई लूटपाट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लहेरी थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो (BR01FV/2401) को बरामद कर लिया है और एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के कटहरी गांव निवासी गौतम कुमार उर्फ विक्की पासवान के रूप में हुई है। बताया गया है कि आरोपी वर्तमान में पीड़ित सब्जी कारोबारी के पड़ोस में ही किराए के मकान में रह रहा था।
सदर डीएसपी वन नुरुल हक ने बताया कि यह घटना 4 जनवरी की सुबह करीब 4 बजे की है। सब्जी कारोबारी अपने किराए के मकान से बाजार समिति जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान बड़ी पहाड़ी कोल्ड स्टोर के पास स्कॉर्पियो सवार सात बदमाशों ने उन्हें जबरन गाड़ी में बैठा लिया।
बदमाशों ने कारोबारी से 2 लाख 20 हजार 700 रुपये नकद, एक सोने की चेन और मोबाइल फोन लूट लिया। इसके बाद बदमाश उन्हें देवधा ओवरब्रिज के पास उतार कर फरार हो गए।
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गौतम कुमार ने ही पीड़ित की गतिविधियों की रेकी की थी और वारदात में अपनी स्कॉर्पियो का इस्तेमाल किया था। पूछताछ के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ है कि इस लूटकांड का मुख्य साजिशकर्ता दीपनगर थाना क्षेत्र निवासी वाल्मीकि पासवान है, जिसने पूरी घटना की योजना बनाई थी।
पुलिस के अनुसार इस गिरोह में कुल 7 अपराधी शामिल थे, जो दीपनगर, नूरसराय, हरनौत, सिलाव और लहेरी थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
गिरफ्तार आरोपी के पास से सब्जी कारोबारी से लूटे गए महत्वपूर्ण कागजात भी बरामद किए गए हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गौतम कुमार का पूर्व से आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ अस्थावां थाना में कांड संख्या 225/23 दर्ज है।
फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
