राजगीर तैयार है भव्य मकर मेले के लिए, कुश्ती से महाआरती तक, राजगीर मकर मेला में दिखेगा संस्कृति का महासंगम
राजगीर (नालंदा) : नालंदा जिले के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में राजगीर मकर मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन कल किया जाएगा। मेला को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं और प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा रही हैं।
राजगीर मकर मेला का आयोजन मेला थाना परिसर में किया जाता है, जहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों के मनोरंजन एवं सुविधा के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। मेले के दौरान कुश्ती एवं सजी-सजी तांगा प्रतियोगिता, एथलेटिक्स प्रतियोगिता, प्रसिद्ध कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, वॉलीबॉल प्रतियोगिता, फुटबॉल और क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलावा संत समागम यात्रा, ब्रह्मकुंड में महाआरती, पतंग प्रतियोगिता, कृषि मेला, व्यंजन मेला तथा विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इन आयोजनों को लेकर मेला परिसर में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
प्रशासन की ओर से साफ-सफाई, सुरक्षा, यातायात और अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि मकर मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
राजगीर मकर मेला को लेकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।
