खेलने निकला मासूम नहीं लौटा घर, सुबह खंधा में मिला शव, एसएच-78 जाम

0
IMG-20260113-WA0013

चंडी (नालंदा): चंडी थाना क्षेत्र के दररिया बिगहा गांव स्थित कल्याणपुर वाली खंधा से मंगलवार सुबह एक आठ वर्षीय बालक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव निवासी निरंजन कुमार के आठ वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने करौटा–राजगीर मुख्य मार्ग (एसएच-78) को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना पर चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया।

मृतक के चाचा मनीष कुमार ने बताया कि अंकित सोमवार की शाम घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजन पूरी रात उसकी तलाश करते रहे। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण टहलने निकले तो कल्याणपुर वाली खंधा में उसका शव पड़ा हुआ देखा गया, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक के पिता का मंगलचक (बाढ़) निवासी एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि उक्त महिला द्वारा निरंजन कुमार से रुपये की मांग की जा रही थी और रुपये नहीं देने पर निरंजन या उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। इसी आधार पर परिजन महिला पर अंकित की हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बिहारशरीफ भेज दिया है।

चंडी थाना पुलिस का कहना है कि फिलहाल बालक की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!