झोपड़ी में बन रहे थे देशी कट्टे, आत्मा मठ में गन फैक्ट्री का खुलासा, तीन कारीगर गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार
इसलामपुर (नालंदा) : इसलामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आत्मा मठ में संचालित एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है। दिनांक 10 जनवरी 2026 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इसलामपुर थाना पुलिस ने STF के सहयोग से छापेमारी कर हथियार निर्माण में लगे तीन कारीगरों को गिरफ्तार किया, जबकि फैक्ट्री संचालक विमल राम मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, विमल राम (पिता–स्व. अर्जुन राम) के घर के पीछे स्थित झोपड़ी से देशी कट्टे, अर्धनिर्मित हथियार, बैरल, खाली खोखे सहित बड़ी मात्रा में आग्नेयास्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। इससे स्पष्ट हुआ कि यहां लंबे समय से अवैध रूप से हथियारों का निर्माण किया जा रहा था।
पुलिस ने संतोष विश्वकर्मा (36), श्री जय वर्मा (51) और महेन्द्र प्रसाद (51)—तीनों थाना चिकसौरा, जिला नालंदा—को विधिवत गिरफ्तार किया है।
छापेमारी में दो निर्मित देशी कट्टे, एक अर्धनिर्मित कट्टा, तीन लोहे के बैरल, 08 एमएम KF अंकित दो खोखे, ड्रिल मशीन, दो इलेक्ट्रिक ग्राइंडर, हैंड ब्लोअर, रेती, हथौड़े, छेनी, ट्रिगर गार्ड सहित हथियार निर्माण में प्रयुक्त अनेक औजार जब्त किए गए। साथ ही आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।
पुलिस फरार आरोपी विमल राम की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी संतोष विश्वकर्मा के खिलाफ पूर्व में चिकसौरा, धनरूआ और हिलसा थाना क्षेत्रों में आर्म्स एक्ट से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। वहीं महेन्द्र प्रसाद के विरुद्ध भी चिकसौरा और हिलसा थाना में आपराधिक मामलों की जानकारी मिल रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में अवैध हथियार निर्माण और तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
