नूरसराय में एकल अभियान का पाँच दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग संपन्न, पंचमुखी शिक्षा से राष्ट्र निर्माण का दिया गया संदेश

0
1001159300

नूरसराय प्रखंड के समीप स्थित अजंता मैरिज हॉल के सभागार में एकल अभियान के अंतर्गत नियमित पाँच दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नालंदा जिले के बिहार शरीफ, नूरसराय, परवलपुर, एकंगरसराय, सिलाव, हिलसा एवं करायपरशुराय प्रखंडों से आए आचार्यों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ एकल विद्यालय के जिला अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद सचिन, प्रो. आनंदी प्रसाद (संरक्षक), डॉ. धनंजय कुमार एवं वीरेंद्र प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर प्रोफेसर आनंदी प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि निरंतर अभ्यास, अनुशासन और समर्पण से कोई भी कार्यकर्ता अपने लक्ष्य तक अवश्य पहुँच सकता है। उन्होंने सभी आचार्यों से आग्रह किया कि वे संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान कर समाज और राष्ट्र के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ।

1001159299

प्रशिक्षण सत्र के दौरान पंचमुखी शिक्षा के विभिन्न आयामों—जैसे कौशल विकास, नैतिक मूल्य, राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक विकास, आर्थिक उन्नति, सामाजिक प्रगति, राष्ट्र निर्माण एवं महिला सशक्तिकरण—पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए राष्ट्रीय मूल्यों एवं आदर्शों के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।

प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुन्नू कुमार (आंचल अभियान प्रमुख), कर्मवीर प्रसाद (आंचल प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षक), धर्मवीर कुमार (आंचल गतिविधि प्रमुख), ममता देवी सहित कुल 38 प्रतिभागियों ने सक्रिय सहभागिता की। कार्यक्रम में सरवन कुमार (प्रखंड अध्यक्ष) एवं विकास कुमार की भी विशेष उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!