पावापुरी थाना क्षेत्र में मोबाइल छिनतई, संदिग्ध युवक बाइक छोड़कर फरार
पावापुरी (नालंदा) : पावापुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत करमपुर गांव निवासी बलवंत सिंह, पिता सुनील सिंह, के साथ 8 दिसंबर को मोबाइल छिनतई की घटना सामने आई थी। जानकारी के अनुसार बलवंत सिंह अपने घर करमपुर से साइकिल से पावापुरी की ओर जा रहे थे, इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उनका सैमसंग A30 मोबाइल फोन छीन लिया था।
गुरुवार की शाम पावापुरी मोड़ के समीप बिना नंबर प्लेट की एक बाइक पर सवार दो युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े थे। उसी दौरान करमपुर निवासी बलवंत सिंह की नजर उन दोनों युवकों पर पड़ी, जिन्हें उन्होंने शक के आधार पर अपने मोबाइल छिनतई की घटना से जुड़ा हुआ समझा। जब बलवंत सिंह ने दोनों युवकों को पकड़ने का प्रयास किया तो वे बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर पावापुरीओपी सहायक थाना प्रभारी गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर सशस्त्र बल के साथ पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की बाइक को जप्त कर लिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में पीड़ित बलवंत सिंह द्वारा पावापुरी थाना में लिखित आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं ओपी सहायक थाना प्रभारी गौरव कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार युवकों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
