बिहार शरीफ में आदर्श इंटरनेशनल स्कूल में उमंग महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन
बिहार शरीफ मुख्यालय के स्टेशन रोड स्थित द्वारिका नगर में आदर्श इंटरनेशनल स्कूल एंड किड्स के प्रांगण में उमंग महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा, रचनात्मकता और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन कर उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया।
महोत्सव के दौरान बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी (साइंस एग्जीबिशन), व्यंजन संस्कृति, नाट्य प्रस्तुति सहित कई आकर्षक स्टॉल और प्रदर्शनियां लगाई गईं। विज्ञान के साथ-साथ कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में भी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और व्यंजन मेला कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण रहे। व्यंजन मेले में चाय, चाइनीज फूड से लेकर पारंपरिक लिट्टी-चोखा तक के स्टॉल लोगों की पसंद बने रहे। बच्चों की कल्पनाशीलता और मेहनत से सजी इन प्रस्तुतियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में अभिभावक एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्घाटन नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, जदयू नेता भवानी सिंह एवं रिकी कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
विद्यालय के प्राचार्य कुमार देवव्रत ने बताया कि उमंग महोत्सव का मुख्य उद्देश्य बच्चों के भीतर छिपी रचनात्मकता, नवाचार और आत्मविश्वास को मंच प्रदान करना है, ताकि वे पढ़ाई के साथ-साथ जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।

यह कार्यक्रम कुमार मंगलम के नेतृत्व में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास और उज्ज्वल भविष्य को समर्पित रहा। आयोजन का समापन उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा के साथ किया गया।
