परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने किया बिहारशरीफ बस स्टैंड का निरीक्षण, जल्द कायाकल्प का भरोसा

0
Screenshot_20251222_184757_WhatsApp

बिहार शरीफ (नालंदा) : बिहार सरकार के परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने नालंदा जिले के बिहारशरीफ स्थित मुख्य सरकारी बस स्टैंड का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बस स्टैंड की जर्जर स्थिति और अव्यवस्थाओं को देखकर मंत्री ने नाराजगी जताई और इसके शीघ्र पुनर्निर्माण एवं आधुनिकीकरण का आश्वासन दिया।

डिपो इंचार्ज एवं जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) नालंदा की मौजूदगी में मंत्री ने बस स्टैंड के कार्यालय से लेकर पूरे परिसर का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में यहां से केवल 41 बसों का परिचालन हो रहा है और स्टाफ की भारी कमी है। मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह बस स्टैंड अब खंडहर नहीं रहेगा, इसका पुनर्निर्माण कराया जाएगा, नया कार्यालय बनेगा और यात्रियों के लिए आवश्यक सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर देते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि परिवहन सुविधाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत प्रखंड से जिला तक सात-सात गाड़ियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही ग्राम पंचायत से प्रखंड तक आवागमन को सुगम बनाने के लिए भी बड़े स्तर पर योजना बनाई गई है।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने दो नए बस मार्गों की घोषणा भी की। उन्होंने बताया कि जल्द ही

1.पटना–दनियावां–बिहारशरीफ–राजगीर

2.पटना–हिलसा–इस्लामपुर–राजगीर–हिसुआ–रजौली
मार्ग पर बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। इन रूटों का वर्कआउट पूरा हो चुका है और संचालन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

परिवहन मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि राज्य के सभी प्रमुख पथों, विशेषकर पीडब्ल्यूडी सड़कों पर पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर बसों का परिचालन किया जाएगा। जहां संभव होगा, वहां बिहार राज्य पथ परिवहन निगम स्वयं बसें चलाएगा।

उन्होंने कहा कि बीएसआरटीसी की बसों का किराया टेम्पो से भी सस्ता है, जबकि यात्रियों को बेहतर सुविधा और सुरक्षा मिलती है। इसके साथ ही बिहारशरीफ से दिल्ली के लिए बंद पड़ी बस सेवा को फिर से शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है।

मंत्री ने भरोसा दिलाया कि बस स्टैंड की समीक्षा के बाद इसे दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने स्वीकार किया कि परिवहन विभाग में कुछ गिरावट आई है, लेकिन सरकार इसे सुधारने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है।

फिलहाल बिहारशरीफ के मुख्य सरकारी बस स्टैंड से पटना, मुंगेर, जमुई, नवादा, राजगीर, शेखपुरा, बोकारो और रांची जैसे शहरों के लिए बीएसआरटीसी की बसें संचालित हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!