अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तारपुलिस–एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई, एके-47 के कारतूस समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद
बिहारशरीफ (नालंदा) : नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय हथियार तस्करों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया। इस दौरान अवैध हथियारों और एके-47 के कारतूस के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने यह छापेमारी की। गिरफ्तार आरोपियों में बिहारशरीफ के गौरागढ़ मोहल्ला निवासी परवेज आलम और लहेरी थाना क्षेत्र के सोहन कुआं में किराए पर रहने वाला सौरभ कुमार झा शामिल है। वहीं झारखंड के जमशेदपुर से आए तीन सगे भाई—जियार जई, मोहम्मद महबूब उर्फ टिंकू और जाहिद हुसैन—को भी हथियारों के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। सौरभ कुमार झा भी मूल रूप से जमशेदपुर का ही निवासी बताया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सौरभ झा और परवेज आलम ने हथियारों की खरीद–फरोख्त के लिए जमशेदपुर के आजाद नगर निवासी तीनों भाइयों को लहेरी थाना क्षेत्र के सोहन कुआं इलाके में बुलाया था। इसी दौरान सौदे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मौके पर छापेमारी कर सभी आरोपियों को धर दबोचा।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 153 राउंड एके-47 के कारतूस, पांच देसी पिस्टल, 11 मैगजीन, नौ मोबाइल फोन, 24 हजार रुपये नकद और एक स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है तथा गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और नेटवर्क का भी पता लगाया जा रहा है।
