सिरचंदपुर गांव में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, इलाज के दौरान किशोर की मौत
हरनौत (नालंदा) : हरनौत थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरचंदपुर गांव में बच्चों के आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान सिरचंदपुर गांव निवासी मोहम्मद मिराज के 13 वर्षीय पुत्र मोहम्मद दिलशाद के रूप में की गई है। घटना के बाद गांव में शोक और तनाव का माहौल व्याप्त है।
मृतक के चाचा मोहम्मद रियाज ने सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की रात बच्चों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। इसी दौरान मोहम्मद दिलशाद विवाद को शांत कराने और बच्चों को छुड़ाने के लिए मौके पर पहुंचा। आरोप है कि इसी बीच पड़ोसियों द्वारा उस पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल दिलशाद को इलाज के लिए कल्याण बीघा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालांकि इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ती चली गई और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
किशोर की मौत की सूचना मिलते ही हरनौत थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
