डीप्टी सीएम के निर्देश पर नालंदा में बदली पुलिस की कार्यशैली, लहेरी थाना में एसपी भारत सोनी का घंटों चला जनता दरबार

0
20251215_155618

बिहार शरीफ (नालंदा) : डिप्टी सीएम एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी के निर्देश पर नालंदा जिले में जनता की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान को लेकर पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने जनता दरबार का आयोजन शुरू कर दिया है। इसी क्रम में एसपी भारत सोनी स्वयं लहेरी थाना पहुंचे और वहां घंटों तक आम लोगों की शिकायतें और समस्याएं गंभीरता से सुनीं।

जनता दरबार के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं एसपी के समक्ष रखीं। पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक मामले को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कई मामलों के त्वरित निष्पादन का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि आम जनता को न्याय समय पर मिले और उनकी समस्याओं का समाधान बिना किसी देरी के हो।

1001120670

इस अवसर पर एसपी भारत सोनी ने कहा कि नालंदा पुलिस पहले से ही प्रतिदिन एसपी कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन करती रही है, ताकि लोगों को अपनी बात रखने के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब राज्य मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के आलोक में थाना स्तर पर भी जनता दरबार आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को अपने ही इलाके में न्याय मिल सके।

एसपी ने संबंधित थाना प्रभारियों और पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की शिकायतों को पूरी संवेदनशीलता के साथ लें और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास कायम करना प्रशासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है और जनता दरबार इसी दिशा में एक सशक्त पहल है।

जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। एसपी की इस पहल से आम लोगों में सकारात्मक संदेश गया और उन्होंने उम्मीद जताई कि इस व्यवस्था से उनकी समस्याओं का समाधान जल्द और प्रभावी ढंग से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!