सहोदया स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के अंतर्गत महिला कबड्डी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल का सफल आयोजन

0
Screenshot_20251215_182105_Gallery

माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, नालंदा के प्रांगण में आज नालंदा सहोदया क्लस्टर के तत्वावधान में आयोजित सहोदया स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के अंतर्गत 18 टीमों की महिला कबड्डी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले अत्यंत उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुए।

1001119873 edited scaled

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. सुनील कुमार सिंह (एसडीपीओ, राजगीर) एवं विशिष्ट अतिथियों डॉ. मोहम्मद खुर्शीद आलम (ट्रैफिक डीएसपी, नालंदा), डॉ. अमन कुमार (चेयरमैन, माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, नालंदा), श्री पप्पू कुमार (मैनेजर, माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, नालंदा) तथा श्री शोवन वेनुगोपाल राव चक्राला (प्रधानाचार्य, माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, नालंदा) द्वारा दीप प्रज्वलन एवं नारियल फोड़कर किया गया।

प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, नालंदा एवं एडुजेन वर्ल्ड स्कूल की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में नालंदा हेरिटेज स्कूल और डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल की टीमें आमने-सामने रहीं, जिसमें डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल ने विजय प्राप्त की।

1001119862 edited scaled

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सुनील कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा,
“खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत करते हैं। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार होते हैं।”

विशिष्ट अतिथि डॉ. मोहम्मद खुर्शीद आलम ने कहा,
“सहोदया स्पोर्ट्स चैंपियनशिप जैसे आयोजन छात्रों को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं। खेलों के माध्यम से युवा पीढ़ी को स्वस्थ एवं अनुशासित जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा मिलती है।”

1001119858

माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल के चेयरमैन डॉ. अमन कुमार ने सभी अतिथियों, प्रतिभागी विद्यालयों एवं आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद को भी समान महत्व देता रहेगा।

पूरे कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था। दर्शकों ने तालियों के साथ खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। अंत में आयोजकों ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु सभी सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!