राजगीर में 1218 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों की दीक्षांत परेड, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ली सलामी, पहली बार 3 ट्रांसजेंडर भी शामिल

0
IMG-20251213-WA0097

राजगीर/नालंदा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को नालंदा जिला स्थित बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में आयोजित प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों के दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। उन्होंने प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि समाज में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आप सभी ने बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त किया है और मुझे विश्वास है कि आप पूरी निष्ठा, ईमानदारी, संवेदनशीलता एवं अनुशासन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

दीक्षांत समारोह के दौरान प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया। अंकित कुमार को बेस्ट प्रोवेशनर ओवरऑल एवं बेस्ट प्रोवेशनर इंडोर, श्री रुपेश कुमार को बेस्ट प्रोवेशनर आउटडोर तथा सुश्री मीना कुमारी को बेस्ट प्रोवेशनर परेड कमांडर के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों को शपथ दिलाई गई। ध्वजरोही वाहकों ने राष्ट्रीय ध्वज एवं अकादमी ध्वज के साथ परेड में शानदार प्रदर्शन किया, जिसे देखकर उपस्थित लोगों ने तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया।

1001115678

समारोह में बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर की निदेशक श्रीमती आर. मलार विजी ने मुख्यमंत्री का प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री ने अकादमी परिसर का निरीक्षण भी किया। अधिकारियों ने उन्हें अवगत कराया कि राज्य सरकार द्वारा अकादमी के विस्तार हेतु परिसर से सटे 22 एकड़ अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण की स्वीकृति दी गई है, जिसकी प्रक्रिया जिला प्रशासन नालंदा द्वारा की जा रही है। इस भूमि पर नया प्रशासनिक भवन, परेड मैदान, अधिकारियों के लिए आवास एवं अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 बैच के कुल 1218 पुलिस अवर निरीक्षकों का बुनियादी प्रशिक्षण आज पूर्ण हुआ, जिनमें 436 महिलाएं शामिल हैं। इसके साथ ही पहली बार नियुक्त तीन ट्रांसजेंडर पुलिस अवर निरीक्षकों का भी प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण उपरांत सभी अवर निरीक्षकों की विभिन्न जिलों में पदस्थापना की जाएगी।

1001115675

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निर्देश पर वर्ष 2008 में बिहार पुलिस अकादमी का गठन किया गया था, जिसके लिए राजगीर में 133 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई। अकादमी परिसर का उद्घाटन 3 दिसंबर 2018 को किया गया था। यहां भारतीय पुलिस सेवा, बिहार पुलिस सेवा के अधिकारियों एवं पुलिस अवर निरीक्षकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है। अकादमी में प्रशासनिक भवन, प्रशिक्षण भवन, पुस्तकालय, क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला, सीनियर एवं जूनियर पुलिस ऑफिसर मेस, अधिकारियों के आवास, स्विमिंग पूल एवं परेड मैदान की सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही 1100 लोगों की क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस भवन निर्माणाधीन है, जिसे शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 8.49 एकड़ भूमि में 4000 सिपाहियों के आवासन हेतु बैरक एवं कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय कुंदन कृष्णन सहित कई वरीय अधिकारी, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक, उनके अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!