आर जी एल उच्च विद्यालय छबीलापुर में शत-प्रतिशत उपस्थिति को लेकर डोर-टू-डोर अभियान तेज, क्रैश कोर्स के लिए बनाई गई टीम
बिहार शरीफ (नालंदा) : आर जी एल उच्च विद्यालय छबीलापुर बिहारशरीफ द्वारा विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से व्यापक डोर-टू-डोर अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व मेंटोर शिक्षक अजय कुमार ने किया, जबकि संचालन प्रभारी प्रधानाध्यापक ओंकार देव आर्य की देखरेख में हुआ। बिहार सरकार शिक्षा विभाग और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के संयुक्त तत्वाधान में वर्ग 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए क्रैश कोर्स संचालित किया जा रहा है, जिसे सफल बनाने के लिए विद्यालय के कई शिक्षक सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। वरिष्ठ शिक्षक कुंज बिहारी कुंजेश, अशोक कुमार (स्काउट गाइड), रौशन कुमार सिंह, राणा अजय कुमार और अन्य शिक्षकों ने अभियान में भाग लिया।
क्रैश कोर्स के संचालन के लिए विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम बनाई गई है, जिसमें संस्कृत के लिए ओंकार देव आर्य, सामाजिक विज्ञान के लिए अजय कुमार, संजीत कुमार, कुंज बिहारी कुंजेश और शंकर कुमार, विज्ञान के लिए कल्पना रेखा, गणित के लिए जैनेंद्र कुमार, अंग्रेजी के लिए राणा अजय कुमार, हिंदी के लिए अजय कुमार और रसायन विज्ञान के लिए रौशन कुमार सिंह शामिल हैं। वहीं सहयोगी के रूप में सुजीत कुमार, राकेश कुमार और शिखा कुमारी भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
प्रभारी प्रधानाध्यापक ओंकार देव आर्य ने बताया कि 5 से 9 जनवरी के बीच विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए स्कूल स्तर पर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
अजय कुमार ने बताया कि अभियान के तहत गोगड़, छबीलापुर, मखदुमपुर, अलौदिया, सरैया और लोहतन गांवों का दौरा किया गया। लाउडस्पीकर के माध्यम से क्रैश कोर्स और उपस्थिति से संबंधित जानकारी दी गई, ताकि अधिक से अधिक छात्र इस पहल का लाभ उठा सकें।
