स्वर्गीय ताराचंद महतो स्मृति दिवस पर 500 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, 120 बच्चों को जूते–वस्त्र–बैग का वितरण

0
IMG-20251212-WA0000

आशानगर के संगतपर मोहल्ले में गुरुवार को स्वर्गीय ताराचंद महतो स्मृति दिवस के अवसर पर समाजसेवी मुकेश कुमार मेहता द्वारा भव्य सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उन्होंने जरूरतमंदों के कल्याण को समर्पित विविध सेवाएँ प्रदान कीं।

संगतपर आंगनबाड़ी के 120 निर्धन बच्चों के बीच जूता, वस्त्र और स्कूल बैग का वितरण किया गया। वहीं शहर के प्रसिद्ध चिकित्सकों की टीम ने 500 से अधिक लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाएँ उपलब्ध कराईं। कार्यक्रम के पश्चात सभी लाभार्थियों के लिए सुस्वादु शाकाहारी भोजन की व्यवस्था भी की गई।

कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि के रूप में बिहार शरीफ महानगर की पूर्व मेयर प्रत्याशी डॉ. श्रीमती संध्या सिन्हा उपस्थित रहीं। उन्होंने समाजसेवी मुकेश कुमार मेहता के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ. सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि मुकेश कुमार मेहता एक विशिष्ट और प्रेरणादायी व्यक्तित्व हैं, जो निरंतर सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि वंचितों और जरूरतमंदों की मदद के प्रति मेहता की प्रतिबद्धता सराहनीय है।

इस अवसर पर समाजसेवी मुकेश कुमार मेहता ने कहा कि युवाओं को अपने पूर्वजों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता बनाए रखनी चाहिए, क्योंकि उन्हीं के आशीर्वाद से आगे बढ़ने की शक्ति प्राप्त होती है।

स्वास्थ्य शिविर में सेवा देने वाले चिकित्सकों में डॉ. वीरमणी कुमार (फिजिशियन, मगध हॉस्पिटल), डॉ. मृत्युंजय कुमार (नेत्र रोग विशेषज्ञ, सुनैना नेत्रालय), डॉ. राजीव कुमार (शिशु रोग विशेषज्ञ, सागर हॉस्पिटल), डॉ. राजीव कुमार रंजन (न्यूरो स्पेशलिस्ट, न्यूरो प्लस हॉस्पिटल) तथा डॉ. अंजली राव (दंत रोग विशेषज्ञ) शामिल थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश कुमार मेहता एवं डॉ. सुबीर कुमार ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिवाकर सिंह, रवि शंकर कुमार गुप्ता, अजय कुमार निराला, धर्मेंद्र कुमार, मनीष कुमार गुप्ता, रवि किशोर वर्णवाल, राहुल कांत, राज रौशन सहित अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!