कतरीसराय में साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश, पाँच गिरफ्तार

0
IMG-20251123-WA0023

कतरीसराय (नालंदा) : कतरीसराय थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने साइबर ठगी में संलिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पाँच लोगों को गिरफ्तार किया। घटना की शुरुआत तब हुई जब 22 नवंबर 2025 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि प्रखंड कार्यालय कतरीसराय के पीछे स्थित एक घर में साइबर ठगी से जुड़ी गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने एक विशेष छापामारी दल गठित किया। अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार के नेतृत्व में बनी इस टीम में पुलिस पदाधिकारियों एवं बिहार गृह रक्षकों को शामिल किया गया।

छापामारी दल जब विजय यादव के पुत्र गुड्डु कुमार के घर पहुँचा, तो पुलिस को देखते ही कई युवक घर से बाहर निकलकर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पाँच युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से साइबर ठगी में इस्तेमाल होने वाले आठ एंड्रॉइड मोबाइल, तीस हजार से अधिक नकद राशि, एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार दो युवक मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार युवकों की पहचान गुड्डु कुमार, कुन्दन उर्फ चंदन कुमार, दानों कुमार, राजकरण यादव, आकाश कुमार और एक विधि-विरुद्ध किशोर के रूप में हुई है। सभी आरोपी कतरीसराय थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस ने पूरे मामले में कांड दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

छापामारी टीम में संजय कुमार सिंह, मनीष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रूदल पासवान सहित थाना रिजर्व गार्ड के साधुशरण मोची, सपना कुमारी, गोलू कुमार, रंजीत कुमार, असमंजस पासवान तथा बिहार गृह रक्षक के जवान सुबोध पांडेय, इंद्रदेव पासवान और मो० एजाज शामिल थे। पुलिस के इस अभियान से क्षेत्र में साइबर अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!