मिनी स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का आयोजन; नालंदा के आर्यन वर्मा और आरजू वर्मा का चयन

0
IMG-20251123-WA0041

नालंदा (बिहार) : बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा मिनी स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 27 और 28 नवंबर को फिजिकल कॉलेज, राजेंद्र नगर, पटना में किया जाएगा। प्रतियोगिता में अंडर-9 और अंडर-11 आयु वर्ग के लड़के और लड़कियाँ भाग लेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय मुकाबलों के आधार पर किया जा रहा है।

एसोसिएशन के अनुसार वही खिलाड़ी राज्य स्तर पर खेलने के पात्र होंगे, जिन्होंने अपने-अपने जिलों में विजेता, उपविजेता या सेमीफ़ाइनलिस्ट के रूप में स्थान प्राप्त किया हो। अंडर-9 श्रेणी के लिए 1 जनवरी 2017 या उसके बाद तथा अंडर-11 श्रेणी के लिए 1 जनवरी 2015 या उसके बाद जन्म आवश्यक है। प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियाँ BBA के निर्धारित फॉर्मेट में भेजनी होंगी, जिनके साथ BAI फॉर्मेट, जन्म प्रमाणपत्र और आधार कार्ड अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा। प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2025 तय की गई है। प्रवेश शुल्क 300 रुपये रहेगा, जिसे स्थल पर जमा किया जाएगा। आयोजन की जिम्मेदारी सचिव जनरल के.एन. जयसवाल और आयोजन सचिव कुमार संदीप संभालेंगे।

नालंदा जिले के लिए गर्व का विषय है कि जिला स्तरीय चयन ट्रायल में अंडर-11 आयु वर्ग में दो होनहार भाई-बहन—आर्यन वर्मा और आरजू वर्मा—ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। दोनों आगामी 27 और 28 नवंबर को पटना में आयोजित होने वाली चैंपियनशिप में नालंदा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

आर्यन और आरजू पिछले पाँच वर्षों से बैडमिंटन में निरंतर प्रशिक्षण ले रहे हैं और इससे पूर्व दो बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी भाग ले चुके हैं। उनकी माता मनीषा कुमारी और पिता ओमप्रकाश, जो नालंदा जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं, बच्चों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं।

स्थानीय खेल प्रेमियों, प्रशिक्षकों और समुदाय ने दोनों उभरते खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!