प्रेम प्रसंग में खेत में युवक की हत्या: मोबाइल CDR से खुला राज, पिता-भाई समेत चार आरोपी गिरफ्तार
खुदागंज (नालंदा) : नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव में 17 नवंबर को ईशु नामक युवक की लाश खेत में मिली थी। मामले की जांच में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि ईशु की हत्या अवैध संबंध के विवाद में की गई थी।
पुलिस जांच के अनुसार, ईशु अपनी प्रेमिका से मिलने रविवार की रात खेत में गया था। दोनों खेत में संबंध बना रहे थे। इसी दौरान लड़की के परिवार वालों को इसकी जानकारी हो गई। इसके बाद प्रेमिका के पिता पंजाबी मांझी, भाई अजीत मांझी और दो चचेरे भाई सूरज कुमार तथा नीतिश कुमार मौके पर पहुंच गए। सभी ने मिलकर ईशु के साथ बुरी तरह मारपीट की। अंदरूनी चोट लगने के कारण ईशु की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी युवक का शव वहीं छोड़कर फरार हो गए।
शव मिलने के बाद पुलिस यह समझ नहीं पा रही थी कि यह हत्या है या कोई और मामला। लेकिन ईशु के शरीर पर चोट के कई निशान थे, जिससे पुलिस ने हत्या की आशंका जताई। जांच के दौरान पुलिस ने ईशु के मोबाइल का सीडीआर निकाला। इसमें एक नंबर पर लगातार लंबी बातचीत सामने आई। घटना की रात भी अंतिम कॉल इसी नंबर पर किया गया था।
पुलिस जब उस नंबर के आधार पर ईशु की प्रेमिका के घर पहुंची, तो पूछताछ में लड़की ने पूरी सच्चाई बताई। उसके बयान के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों— पंजाबी मांझी (पिता), अजीत मांझी (भाई), सूरज कुमार और नीतिश कुमार (चचेरे भाई)—को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है।
मृतक की बहन पुतुल कुमारी ने बताया कि ईशु शनिवार को गाड़ी चलाकर घर आया था। वह गया में रहकर ड्राइविंग का काम करता था। रविवार को उसने दोस्तों के साथ पार्टी की थी। शाम के बाद से वह लापता हो गया था। सोमवार को गांव के बाहर खेत में उसकी लाश बरामद हुई।
ईशु की शादी दो साल पहले हुई थी, लेकिन दांपत्य जीवन में अक्सर विवाद होता रहता था। लगभग एक साल पहले घरेलू कलह बढ़ने पर उसकी पत्नी मायके चली गई थी। तब से ईशु अकेले ही रहता था।
