नालंदा में चिल्ड्रंस डे की धूम, बाल भारती पब्लिक स्कूल में चाचा नेहरू को दी गई श्रद्धांजलि

0
IMG-20251114-WA0270(2)

बिहार शरीफ (नालंदा) : नालंदा जिले के बिहार शरीफ के बड़ी पहाड़ी, मामू भगना स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को चिल्ड्रंस डे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई। बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू को याद करते हुए पूरे स्कूल परिसर में उत्साह और उल्लास का माहौल बना रहा।

बता दे की चिल्ड्रंस डे के पूर्व संध्या पर विद्यालय परिसर में खेलकूद रंगोली, चित्रकला, पेंटिंग, कबड्डी सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस खेल प्रतियोगिताओं में शिक्षकों की भी अहम योगदान रहा

स्कूल के निदेशक मनीष कुमार गौतम ने कहा, पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से अत्यधिक स्नेह था। इसी वजह से उन्हें चाचा नेहरू के नाम से जाना जाता है। उनके जन्मदिन को ही चिल्ड्रंस डे के रूप में मनाया जाता है, ताकि बच्चों के प्रति उनके प्रेम और विचारों को सदैव याद रखा जा सके।

कार्यक्रम में प्राचार्या अनीता देवी, शिक्षक सतेंद्र कुमार, शिव शंकर पांडेय, संजय कुमार, विजय कुमार, संतोष कुमार, प्रेम कुमार, नागेंद्र कुमार, अनिल कुमार, अनुष्का कुमारी, रूपा कुमारी सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे। सभी ने मिलकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और चिल्ड्रंस डे को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!