मदर टेरेसा हाई स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल समारोह का भव्य समापन
पावापुरी (नालंदा, रजनीश) : मदर टेरेसा हाई स्कूल चोरसुआ, पावापुरी, गिरियक, नालंदा में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का भव्य और सफलतापूर्वक समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगे झंडों, पोस्टरों और आकर्षक सजावट से सजाया गया था, जिससे पूरे वातावरण में उत्सव सा उल्लास नजर आ रहा था।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण एवं खेल ज्योति प्रज्ज्वलन के साथ हुई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की संस्थापक संरक्षक श्रीमती समुद्री देवी, चोरसुआ ग्राम पंचायत के मुखिया श्री चंदन कुमार, पावापुरी थाना के थानाध्यक्ष श्री नीरज गौरव, सरस्वती विद्या मंदिर के निदेशक श्री सोनू कुमार सक्सेना तथा सामाजिक कार्यकर्ता श्री नारायण सिंह उपस्थित रहे। अतिथियों ने खेल मैदान का निरीक्षण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके बाद संत टेरेसा, संत जेवियर, संत जोसेफ और संत जॉन हाउस के बच्चों द्वारा आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया गया, जिसने अपनी तालबद्ध चाल, अनुशासन और उत्साह से सभी दर्शकों को प्रभावित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि “खेल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास का आधार हैं। खेल भावना, टीमवर्क और अनुशासन जीवन की सबसे महत्वपूर्ण पूँजी है।” उन्होंने खिलाड़ियों को निरंतर प्रगति के लिए शुभकामनाएँ दीं।
दो दिनों तक चले इस खेल महोत्सव में विभिन्न ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।
ट्रैक इवेंट्स – 100 मी., 200 मी., 400 मी. और 1000 मीटर दौड़
फील्ड इवेंट्स – लंबी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक
टीम गेम्स – कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रिले रेस, रस्साकशी
जूनियर मज़ेदार इवेंट्स – स्कॉर्पियो रेस, जलेबी रेस, म्यूज़िकल चेयर
स्मार्ट किड्स इवेंट्स – रिंग रेस, दूध–सिक्का रेस, मेंढक रेस आदि
बच्चों ने सभी प्रतियोगिताओं में अद्भुत जोश, अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया। दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावक एवं शिक्षक लगातार तालियों की गड़गड़ाहट से प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते रहे। प्रतियोगिताओं के दौरान रेफरी एवं प्रशिक्षकों ने नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया, जिससे आयोजन पूरी तरह निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रहा।
दूसरे दिन विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबले हुए। खासकर कबड्डी, वॉलीबॉल, रिले रेस और रस्साकशी के मुकाबलों ने रोमांच पैदा कर दिया। कई मैच अंतिम क्षणों तक रोमांचक बने रहे, जिन्हें देख दर्शकों में उत्साह चरम पर था।
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा एवं सुरक्षा टीम लगातार मैदान पर मौजूद रही, जिससे खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। इस वर्ष प्रतिभागियों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर रही और विद्यालय के सभी वर्गों से बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अभिभावकों और स्थानीय समुदाय की सक्रिय उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी।
समापन सत्र में मुख्य अतिथि, विद्यालय प्राचार्य श्री धर्मवीर कुमार राही तथा विद्यालय प्रबंधक निदेशक श्री सत्येंद्र कुमार राही ने विजेताओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक, प्रमाण-पत्र व ट्रॉफियाँ प्रदान कर सम्मानित किया।
प्राचार्य श्री राही ने अपने संबोधन में कहा—
“खेल व्यक्ति को नेतृत्व क्षमता, धैर्य और निर्णय शक्ति प्रदान करते हैं। हमारा विद्यालय विद्यार्थियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।”
विद्यालय प्रबंधक निदेशक श्री सत्येंद्र कुमार राही ने कहा कि विद्यालय आगे भी ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर छात्रों को उनकी प्रतिभा निखारने हेतु बेहतर सुविधाएँ और प्रशिक्षण उपलब्ध कराता रहेगा।
कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसमें मुख्य अतिथियों, शिक्षकों, खेल प्रशिक्षकों, तकनीकी टीम, अभिभावकों एवं छात्रों का आभार व्यक्त किया गया।
दो दिवसीय यह वार्षिक खेल प्रतियोगिता न केवल प्रतियोगी भावना को बढ़ाने वाली सिद्ध हुई, बल्कि इससे विद्यालय का शैक्षणिक और सांस्कृतिक वातावरण भी और अधिक समृद्ध हुआ। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
